Saturday, December 29, 2007

घुटनों का दर्द

knee1

methi सवेरे मैथी दाना के बारीक चुर्ण की एक चम्मच की मात्रा से पानी के साथ फंक्की लगाने से घुटनों का दर्द समाप्त होता है। विशेषकर बुढ़ापे में घुटने नहीं दुखते।

Walnuts_and_Walnut_Kernels या सवेरे भूखे पेट तीन चार अखरोट की गिरियां निकालकर कुछ दिन खाने मात्र से ही घुटनों का दर्द समाप्त हो जाता है।

 

coconut या नारियल की गिरी अक्सर खाते रहने से घुटनों का दर्द होने की संभावना नहीं रहती।

5 comments:

रविकांत पाण्डेय said...

आपके ब्लाग पर आकर अच्छा लगा। एक निवेदन है, सरसों के फूल वाली फोटो मैं अपने ब्लाग पर लगाना चाहता हूं। आपका reference दे दूंगा. फ़िर भी यदि आपको आपत्ति हुई तो हटा दूंगा।

Dr.Dayaram Aalok said...

घ्टने के दर्द की मुख्य वजह खून में युरिक एसिड के लेविल का बढना है। इसे शरीर से बाहर निकालने के लिये रोगी को दो बातों का अनुसरण करना हितकर होता है। १..मौसम के मुताबिक ३ से ६ लिटर पानी पीने की आदत बनानी चाहिये। २..हरी सब्जी और फ़ल या इनका रस ८०० मिलि प्रतिदिन पीना चाहिये।

avanti singh said...

bahuthi achi jankaari hai aap ke blog par ,lagta hai yhan main aksar aaya karungi,jankari ke liye dhanywaad..

Nitin Saluja said...

Thnax a lot.........

Unknown said...

Aaj mene sab ka comment read kiya very good sayad mere jivan me aane wala kal bahut badiya hoga
Aap sab ko dhanywad ...