एक लौंग मुहँ में रखकर नित्य भोजन के बाद चूसने से मुहँ से बदबू आनी बन्द हो जाती है व बदबूमय सांस दूर होती है।
या यदि पाचन विकार के कारण मुख से बदबू आती हो तो भोजन के बाद दोनों समय आधा चम्मच सौंफ चबाने से दूर होती है। यह मुख रोग और सूखी खांसी में भी लाभदायक है। इससे बैठी हुई आवाज़ खुल जाती है और गले की खुश्की और आवाज की कर्कशता ठीक होती है।
या तुलसी की चार पत्तियाँ नित्य प्रातः सायं खाकर ऊपर से पानी पीयें तो मुहँ की दुर्गन्ध व मुहँ के छाले दूर होते है।
या एक गिलास पानी में एक नींबू का रस मिलाकर प्रातः कुल्ले करने से मुख की दुर्गन्ध दूर होती है। ऐसा सप्ताह दो-सप्ताह करें।
2 comments:
जानकारी के लिए धन्यवाद।
जानकरी उपयोगी लगी। लिखते रहिये।
Post a Comment