Wednesday, November 14, 2007

बालों का गिरना रोकना

बाल बालों के झङने या टूटने पर सिर में नींबू के रस में दो गूना नारियल का तेल मिलाकर उंगलियों की अग्रिम पोरों से धीरे-धीरे केशों की जङों में मालिश करने से आपके बाल झङने बन्द हो जाएंगे।

 

साथ ही बाल मुलायम व सीकरी मुक्त हो जाएंगे तथा बालों से सम्बन्धित अन्य सभी रोग भी दूर हो जाएंगे।


खोपङी की खुश्की-रूसी की दशा में नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर रात को खोपङी में मलें और सुबह गुनगुने पानी और रीठे के पानी से सिर धो ङालें। दो-चार करने से ही सिर की खुश्की और रूसी नष्ट हो जाती है।

5 comments:

Anonymous said...

kash ! aapka ye lekh Dubai wale bhi padhte to kafi fayeda hota

shuaib

Anonymous said...

ये फायदा किसे होता, दुबई वालों को या आपको

अनुनाद सिंह said...

हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है!

इस तरह के विशिष्ट ब्लाग की हिन्दी में बहुत जरूरत थी. मुझे पूरी आशा है कि यह ब्लाग इस कमी को पूरा करेगा।

लिखते रहिये।

Anonymous said...

>मुझे पूरी आशा है कि यह ब्लाग इस कमी को पूरा करेगा।


अनुनाद जी,

पूरी मेहनत होगी

Unknown said...

Me isko use karne k baad jarur bataunga.
Dadi Ji