भुनी हुई फिटकरी और चीनी (एक रत्ती) दोनों को मिलाकर दिन में दो बार खाएं। पांच दिन में काली खांसी ठीक हो जाती है। बड़ो को दोगुनी मात्रा दें। यदि बिना पानी के न ले सके तो एक दो घूंट गर्म पानी ऊपर से पी लें।
या दही दो चम्मच, चीनी एक चम्मच, काली मिर्च का चूर्ण छः ग्राम मिलाकर चटाने से बच्चों की काली खाँसी और वृद्धों की सूखी खांसी में आश्चर्यजनक लाभ होता है।
3 comments:
Bachchon main yadi chaati main cough jama ho jaye to usee loose karke nikalne ka bhi yahi upay hai?
आधुनिक मेडिसिन के इतने ज्यादा दुष्प्रभाव सामने आने लगे हैं कि लोग अब सैंकडों वर्षों से आजमाये हुए नुस्खों द्वारा रोगों का ईलाज करने लगे हैं।इनसे आराम भी मिलता है और कोइ साईड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है। सबसे बढिया बात ये है कि इन नुस्खों के घटक पदार्थ आसानी से हर जगह मिल जाते हैं। पित्त पथरी,किडनी में पथरी,लकवा,प्रोस्टेट बढ्ना,ब्लड प्रेशर शूगर आदि रोगों पर असरदार नुस्खों कीजानकारी के लिये मेरा ब्लाग http://ghareloonuskhonserogchikitsa.blogspot.com जरूर देखें।
Thanks for this advice
Post a Comment